बातें परिवार के हित में की जाने वाली निवेश की करते हैं। बात सुकन्या समृद्धि योजना की जिसकी शुरूआत 2015 में हुई थी। इसके लिए आपको बेटी का पिता होना है, जिसकी उम्र 10 साल से कम हो। तो आप अपनी बेटी की पढ़ाई लिखाई और अन्य खर्च के लिए बेहतरीन ब्याज देने वाला अकाण्उट खुलवा सकते हैं। यह सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत आप किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक में इसे खुलवाया जा सकता है। सीधा सा प्रष्न उठता होगा कि सुकन्या समृद्धि योजना से क्या लाभ होगा?
सुकन्या समृद्धि योजना क्या है? क्यों यह चर्चाओं में है ये जानने के लिए अंत तक इसे पढ़िए् ।
सुकन्या समृद्धि योजना क्या है?
केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली बचत योजना का नाम ही सुकन्या समृद्धि योजना है जो बेटी बचाव और बेटी पढ़ाव योजना का हिस्सा है। इसकी शुरूआत 2015 को हुई। इस तरह यह एक बचत योजना है जिसके तहत पालक अपने 10 साल से छोटी पुत्री का खाता चुनिंदा राष्ट्रीयकृत बैंक और पोस्ट ऑफिस में खोल सकते हैं।
क्या है सुकन्या समृद्धि योजना का प्रावधान ?
इस योजना के तहत खाता खोलने के 15 से 21 साल तक खाता खुलवा सकते हैं। 21 साल तक के लिए खाता खोला जा सकता है जिसमें खातेदार को चक्रवृद्धि ब्याज मिलेगें। इसमें 7.6 प्रतिषत चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है।
अक्सर ये सवाल आता है कि सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा तो इसका सीधा गणित यह है कि सालाना यदि आप अगर 12000 हजार रूपए सालाना भी जमा करते हैं तो यह 21 सालों में 168000 हजार हो जाएगा । वर्तमान में सुकन्या समृद्धि योजना पर 7.6 प्रतिशत चक्रवृद्धि ब्याज की दर से मिल रहा है।
इसे भी पढ़िए शेयर मार्केट क्या है?
यह योजना आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 सी के तहत आयकर में छूट देता है। यानि इस पर प्राप्त ब्याज पर कोई भी टैक्स नहीं लगेगा।
14 वें साल के बाद 50 प्रतिशत आप अपनी बेटी की पढ़ाई, विवाह आदि के लिए पैसा निकाल सकते हैं।
इस योजना के तहत साल में 250 रूपए से लेकर ढेढ़ लाख तक जमा किया जा सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना का खाता कहाँ खोला जा सकता है?
यह खाता किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकता है। इसके लिए इन दस्तावेजों की जरूरत होती है
1 बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र
2 माता-पिता या अभिभावक का पहचान के लिए प्रमाण पत्र जैसे आधार, पैन, पासपोर्ट, ड्राईविंग लाईसेंस, बैंक अकाउण्ट, मतदाता प्रमाण पत्र, भारत सरकार द्वारा दिया गया कोई प्रमाण पत्र जिसमें निवास का पता हो इत्यादि।
3 सुकन्या समृद्धि योजना किन बैंकों से खोला जा सकता है
पोस्टआफिस के अलावा इन बैंकों पर अपनी बेटी का सुकन्या समृद्ध खाता खुलवा सकते हैं-भारतीय स्टेट बैंक,यूनाइटेड, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, सिंडिकेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक,इंडियन ओवसीज बैंक, इंडियन बैंक, आईडीबीआई बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक शामिल हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना में किन बातों का ख्याल रखें?
15 साल तक निवेश करना अनिवार्य है।
जब आप खाता खुलवा रहें हैं तो बेटी की उम्र 10 साल से अधिक नही होनी चाहिए।
तीसरी बेटी होने पर खाता नहीं खुलवा सकते। यह योजना केवल दो बेटियों पर ही लागू है।
15 साल के बाद 50 फीसदी धनराशि बेटी की पढ़ाई अथवा शादी के लिए निकाल सकते है।
दरअसल , सरकार तिमाही आधार पर ब्याज दरों का हिसाब-किताब होता है । इसीलिए कोशिश करें कि हर महिने 5 तारीख तक किष्त जमा कर देवे । वैसे सालान ब्याज हर वित्त वर्ष के अंत में जमा की जाती है।
सबसे खास बात
सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट 21 साल तक चलता है। इसीलिए लंबे समय तक आपको मेच्योरिटी और रिटर्न का इंतजार करना जरूरी है। हालांकि, पैसा आपको सिर्फ 15 साल ही जमा करने की छूट होती है। लेकिन अकाउंट 15 साल के बाद भी अगले 6 साल तक जारी रहता है। पहले जमा हो चुके पैसे पर ब्याज जुड़ता रहता है। जब अकाउंट के 21 साल पूरे होते हैं, तब जाकर आपकी जमा और ब्याज को मिलाकर पैसा वापस मिलता है।
जनसंवाद में शिकायत टोल फ्री नंबर 181 पर फोन करके, लिखित डाक करके, व्हाट्सएप्प, फेसबुक के अलावे कंबाइंड बिल्डिंग जिला मुख्यालय के जन संवाद केन्द्र आकर भी लिखित शिकायत कर सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि का हैल्प लाईन नम्बर 18002666868 है । इस पर अन्य जानकारी हासिल की जा सकती है या सीधे अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या उपर लिखे बैंक से संपर्क कीजिए।
छोटे और मझौले कमाई करने वालों के लिए यह योजना अच्छा रिर्टन देती है । बशर्ते आप बेटी के अभिभावक हो। बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ