कुछ महिने पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक व्यक्ति के सामने हाथ बांधे खड़े हुए दिखाया गया था और वो शख्स कुर्सी पर बैठा हुआ है। जब ये तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई तो मिली जुली प्रतिक्रिया का आना स्वाभाविक है। और सबसे बड़ी बात आखिर कौन है यह शख्स जिसके आगे भारत के प्रधानमंत्री खड़े हैं और वह बैठा हुआ है।
जानते हैं
यह है राकेश झुनझुनवाला शेयरबाजार के दिग्गज निवेशक जिन्होंने 5000 रूपए से निवेश करना शरू किया और फोर्ब्स पत्रिका के मुताबिक आज उनकी पूंजी 45 328 करोड़ रूपए हो गई है।
ऐसी थी शुरूआत
राकेश झुनझुनवाला 1985 से निवेश करते चले आ रहें है। जब वे कॉलेज में अपनी पढ़ाई कर रहे थे तभी से शेयर बाजार में निवेश करने लगे। और अपनी सीए की पढ़ाई के बाद अपने पिता से इसी दिशा में आगे बढ़ने की बात कही तो पिता ने कहा था कि इसके लिए वे उनसे या दोस्तों से पैसे नहीं लें तभी कुछ कर सकते हैं।
प्रारम्भिक जीवन
5 जुलाई 1960 को मुम्बई में पले बढ़े राकेश झुनझुनवाला के पिता एक आयकर अधिकारी थे । स्टॉक मार्केट में वे अपने किशोरावस्था में ही निवेश करने लग गए थे। सिडनहैम कालेज में पढ़ते समय से 1985 से ही झुनझुनवाला ने शेयर बाजार में पैसा लगाना आरम्भ कर दिया था।
1986 में एक कम्पनी के 5000 शेयर महज 43 रूपए में उन्होंने खरीदी थी जो तीन महिने में ही तीन गुना से अधिक बढ़ गई। इसके बाद लोग उन्हें पारस निवेशक कहने लगे यानि जिस किसी स्टॉक में वे पैसे लगाते वे बढ़ जाता था। आज उनके पास उनकी सबसे बड़ी होल्डिंग टाईटन कम्पनी की है। इसके अलावा स्टार हेल्थ इंष्योरेंस,मेट्रोबांड्स, कॉनकोड बायोटेक में उनके शेयर लगे हैं।
एक धारणा ऐसी
कहते हैं वे जिस किसी शेयर पर हाथ रखते हैं वह बेहिसाब बढ़ जाता है। इसीलिए उन्हें बिग बुल , पारस इत्यादि संज्ञाओं से भी जाना जाता है। अफवाह है कि कोई शेयर राकेश झुनझुनवाला खरीद रहें हैं तो उस शेयर की खरीदारी बढ़ जाती है।
हाल ही में प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद राकेश झुनझुनवाला की समर्थन वाली आकासा एयर लाईन्स को एक अल्ट्रा लो कास्ट विमान सेवा शुरू करने की मंजूरी मिली है। और यह विमान सेवा अगले साल गर्मीयों में शुरू की जा सकती है।
राकेश झुनझुनवाला इसमें 3.5 करोड़ डॉलर (करीब 264 करोड़ रूपए ) निवेश करने की बात कह चुके हैं । और इसके लिए 70 विमान खरीदने की तैयारी कर रहें हैं।
फिल्मों के निर्माता भी हैं राकेश
इंग्लिश-विंग्लिश, की एंड का, और शमिताभ जैसी फिल्मोें के निर्माता हैं। वे अपनी कम्पनी रेयर इंटरप्राईजेस के जरिए व्यापार करते हैं। और रेयर राकेश और पत्नि रेखा के नाम के पहले दो अक्षरों से मिलकर बना है।
सादगी की प्रतिमूर्ति राकेश झुनझुनवाला की राय शेयर मार्केट में काफी मायने रखती है।
जानिए शेयर मार्केट क्या है?